क्या है Polycab share गिरावट की वजह ?

Polycab का Share पिछले 3 दिनों से Down trend पर चल रहा है 9 Jan 2024 को शेयर का High 5403 था जबकी आज 11 Jan 2024 को Stock ने 3803 का Low बनाया है.

Company में इतनी गिरावट का कारण है इनकम टैक्स की टीम ने दिसम्बर में कही आफिसों में सर्च ऑपरेशन चलाया था उसी के कारण Stock में Down Trend बना हुआ है ऐसे में निवेशकों के लिए यही सलाह है की जब तक Stock में गिरावट रुक नहीं जाती जब तक Stock से दुरी बना के रखे.

Polycab Company केबल और वायर बनाने का बिज़नेस करती है 9th Jan 2024 को Search operation की एक रिपोर्ट सामने आयी तभी से स्टॉक में गिरावट जारी है Company ने बयान जारी कर कथित टेक्स चोरी से इंकार किया था.

Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए हैं। इसमें किसी भी सामग्री को निवेश की सलाह न मानी जाए। किसी भी निवेश से पहले आप निवेश सलाहकारों से राय लें। निवेश से संबंधित किसी भी मामले में NSE BAZAAR जिम्मेदार नहीं है

Leave a comment