सबसे पहले जानने की कोशिश करते आरती इंडस्ट्री के बारे में….
Aarti Industries Ltd बेंजीन-आधारित डेरिवेटिव में स्पेशल केमिकल बनाती है आरती इंडस्ट्री का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 24,110 करोड़ रुपये है. इसकी वैल्यू चेन में नाइट्रो क्लोरो बेंजीन (एनसीबी), फेनिलेनेडियमाइंस (पीडीए),डि-क्लोरो बेंजीन (डीसीबी), नाइट्रो टोल्यूनि वैल्यू चेन और इसके बराबर सल्फ्यूरिक एसिड (ईएसए) और डाउनस्ट्रीम सम्मलित हैं.
आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आज Friday 11 जनवरी 24 को Share ने अपना 52 हफ्ते का नया High बनाया है और आज Share का Price 691 पर Trade करता हुआ दिखाई दिया
आरती इंडस्ट्रीज़ का Share आर्डर मिलने के बाद तक़रीबन 11 % से ऊपर का मूवमेंट देखने को मिला
आज यानि 18 जनवरी 24 को आरती इंडस्ट्री ने एक स्पेसिफिक स्पेशल केमिकल की Supply के लिए एक Multinational Group के साथ Long term agreement पर डील हुए है . Contract में 4 सालो तक Supply करना सम्मिलित है और इस डील से कंपनी को 6000 Cr. तक का Revenue मिलने वाला है
इसके अलावा कंपनी ने ग्लोबल एग्रोकेम के साथ 9 year का long term agreement पर Sign किया है जिससे कंपनी को 3000 Cr. का Revenue मिलने की उम्मीद है उसके अलावा कंपनी के पास कही Contract है जिससे कंपनी को फ्यूचर में अच्छा Revenue मिलने की उम्मीद है
Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए हैं। इसमें किसी भी सामग्री को निवेश की सलाह न मानी जाए। किसी भी निवेश से पहले आप निवेश सलाहकारों से राय लें। निवेश से संबंधित किसी भी मामले में NSE BAZAAR जिम्मेदार नहीं है.