स्टील लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है। यह कंपनी Ministry of Steel & Govt. of India के अंडर में काम करती है
कंपनी के शेयर NSE & BSE स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है कंपनी नगरनार, छत्तीसगढ़ में स्थित है इसके चेयरमैन MR. Amitava मुख़र्जी है
NMDC Steel 24000 करोड़ की लागत से स्टील प्लांट का निर्माण किया गया है. NMDC Steel प्लांट अपने high grade hot rolled steel के स्टोर के साथ hot rolled बाजार में अपनी अलग ही पहचान बनाये हुए है
यह प्लांट बाद के फेस में जनरेटर, मोटर, ट्रांसफार्मर और ऑटोमोबाइल के कंस्ट्रक्शन में यूज़ किए जाने वाले स्पेशल प्रकार के स्टील का भी उत्पादन करता है
चलिए अब जानते है स्टॉक के बारे में
Market Cap | Current Price | High / Low | Face Value |
₹ 20,312 Cr. | ₹ 69.4 | ₹ 73.7 / 29.0 | ₹ 10.0 |
NMDC Steel स्टॉक की बात करे तो यह स्टॉक लॉन्ग टर्म व्यू अच्छा दिखाई दे रहा है last 1 year में 100% से ऊपर का return दिया है यहाँ आने वाले 1-2 साल में 120-150 का लेवल दिखा सकता है इसके फ़ण्डामेंइटल की बात करे तो Quarterly रिजल्ट में प्रॉफिट बड़ कर आया है और वही इस स्टॉक में FII & DII का 24% स्टैक है वही प्रमोटर्स की बात करे 60% स्टैक है.
Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए हैं। इसमें किसी भी सामग्री को निवेश की सलाह न मानी जाए। किसी भी निवेश से पहले आप निवेश सलाहकारों से राय लें। निवेश से संबंधित किसी भी मामले में NSE BAZAAR जिम्मेदार नहीं है.