2024 में Mutual Fund या Share Market ?

जैसा की आप सभी जानते है आज हम बात कर रहे है Investment के लिए सही ऑप्शन क्या है तो उसके लिए हमको हमारी risk को समझना पड़ेगा और Investment की सारी detail आपको मिलेगी WWW.NSEBAZAAR.COM पर

साल 2020 से लेकर अभी तक देखे तो Share Market में अच्छा Return देखने को मिला है फिर चाहे वह IPO हो MUTUAL FUND फण्ड हो या फिर EQUITY हो

1) DIVERSIFICATION

Share Market – यहाँ पर हम Particular किसी Company में Invest करते है ।

MUTUAL FUND और SHARE MARKET दोनों की बात करे तो MUTUAL FUND के Comparison SHARE MARKET ज्यादा risky होता है

Mutual Fund – यहाँ पर Investment को अलग अलग सेक्टर में diversify किया जाता है ।

2) Selection

Share Market – यहाँ पर आपको खुद से SHARE सेलेक्ट करना होता है और PROFIT और LOSS के जिम्मेदार आप ही होते है

Mutual Fund – यहाँ पर Fund Manager द्वारा अलग अलग Sector के Share को सेलेक्ट किया जाता है जिससे हमारा risk कम हो जाता है

3) खरीदारी और बिकवाली

Share Market – यहाँ पर हम डायरेक्ट Share में invest करते है सभी Company के Share का भाव अलग अलग होता है
Mutual Fund – यहाँ पर Fund को अलग अलग हिस्सों में बाँटा जाता है जिसे UNITS कहा जाता है और UNITS में invest किया जाता है

4) Fixed investment

Share Market – हर कंपनी के Share का प्राइस अलग अलग होता है यहाँ पर कितने भी और किसी भी Company के Share खरीद सकते है ।

Mutual Fund – यहाँ पर 2 तरीके से Invest कर सकते है पहला SIP और दूसरा Direct Investment. SIP
में fix amount हर time duration में invest करना होता है

5) फीस और शुल्क

Share Market – वहा पर ब्रोकरेज charge के साथ कुछ TAX लगता है और यहाँ charge डायरेक्ट होता है
Mutual Fund – यहाँ पर आपको PROFIT पर मिनिमम charge लगता है

6) RETURN

Share Market – जैसा की सब जानते है यह high risky market है तो return भी उस according मिलते है कभी कभी 1-2 दिन में या कभी लम्बे समय तक इंतज़ार भी करना पड़ता है

Mutual fund – यहाँ पर return आपको 1+3+5 year की अवधि में मिलते है past performance की बात करे तो 15 to 25 % yearly return भी मिला है

7) INVESTMENT TYPE

Share Market – यहाँ पर वही INVEST करते है जिनको MARKET का अच्छा Knowledge होता है

Mutual Fund – थोड़ा बहुत Knowledge के साथ भी आप invest कर सकते है

8) जोखिम

Share Market – शेयर बाजार high risky market होता है
Mutual Fund – Share Market की Comparison यहाँ थोड़ा कम रिस्क होता है

9) जारीकर्ता

Share Market – यहाँ पर हम डायरेक्ट शेयर खरीदते है

Mutual Fund – यहाँ पर हम Units खरीदते है

10) कैसे खरीदे

Share Market : इसके लिए हम Direct D-mat Account से खरीद सकते है

Mutual Fund : आप यहाँ पर Bank account और D-mat के माध्यम से खरीद सकते है

11) टैक्स

Share Market और Mutual Fund दोनों पर Short term और Long term gain tax लगता है

उम्मीद करता हु Share Market & Mutual Fund के Difference को आप अच्छे से समझ पाए होंगे

Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए हैं। इसमें किसी भी सामग्री को निवेश की सलाह न मानी जाए। किसी भी निवेश से पहले आप निवेश सलाहकारों से राय लें। निवेश से संबंधित किसी भी मामले में NSE BAZAAR जिम्मेदार नहीं है

Leave a comment