चलिए जानते हैं आज DEMAT ACOOUNT के बारे में..
DEMAT ACOOUNT एक BANK ACOOUNT की तरह है, जिसमें आप IPO को Apply कर सकते Mutual Fund और SIP में Investment कर सकते हैं और साथ ही साथ आप Share की खरीदारी और बिकवाली भी कर सकते हैं,
DEMAT ACOOUNT का full form : डिमैटेरियलाइजेशन अकाउंट होता है. ऑनलाइन ट्रेडिंग के दौरान Share खरीदे जाते हैं और DEMAT ACOOUNT में रखे जाते हैं, इस तरह ये यूजर्स के लिए आसानी से Trade करने की सुविधा प्रदान करते हैं।
DEMAT ACOOUNT के जरिये आज कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन आसानी से ट्रेड कर सकते है. Demat Account में ट्रेड करने के लिए हमको Brokerage Charge देना पड़ता है यहाँ Charge सभी Brokering Firm का अलग-अलग होता है, Demat Account Open करने के लिए 5 मिनट का Process लगता है process के बाद 24 Hrs में Account Activate हो जाता है,
Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए हैं। इसमें किसी भी सामग्री को निवेश की सलाह न मानी जाए। किसी भी निवेश से पहले आप निवेश सलाहकारों से राय लें। निवेश से संबंधित किसी भी मामले में NSE BAZAAR जिम्मेदार नहीं है.