नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आपका हमारे इस ब्लॉग में जिसमे हम आपको बतायगे की दुनिया के सबसे बड़ा शेयर प्राइस कौन सा हैं दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे के दुनिया का सबसे महंगा SHARE का प्राइस 5,78,020$ डॉलर हैं जी हां दोस्तों आप सही पढ़ रहे हैं की एक शेयर का प्राइस इतना महंगा हो सकता हैं,
- अगर इंडियन रूपीस में बात करे तो ₹4.79 करोड़ रुपये का एक SHARE का PRICE हैं, अगर किसे भी SHARE होल्डर के पास इस कंपनी का 1 शेयर भी होगा तो वह इंसान करोड़ पति होगा दोस्तों अब बात करते हैं की यह कंपनी कहा की हैं ? और कंपनी का नाम क्या हैं ?
कंपनी का नाम हैं : बर्कशायर हैथवे (BERKSHIRE HATHAWAY IINC.) यह दुनिया का सबसे महंगा शेयर हैं यह वारेन बफेट Warren Buffett की कंपनी हैं, इस कंपनी की शुरुआत 1965 (USA) में हुई थी. कंपनी में करीब 3,72,000 कर्मचारी काम करते हैं.
Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए हैं। इसमें किसी भी सामग्री को निवेश की सलाह न मानी जाए। किसी भी निवेश से पहले आप निवेश सलाहकारों से राय लें। निवेश से संबंधित किसी भी मामले में NSE BAZAAR जिम्मेदार नहीं है.