भारतीय शेयर बाजार में FII कौन है?

भारतीय शेयर बाजार में FII कौन है?

FII वे निवेशक हैं जो भारत में निवेश कर रहे हैं लेकिन भारत का हिस्सा नहीं हैं. इन निवेशकों को FII के रूप में परिभासित किया जाता हैं, वे किसी भी देश से MUTUAL FUND या INSURANCE  हो सकते हैं. इसमें हमारी अर्थव्यवस्था के  विकास करने की क्षमता होती है.

FII का पूरा नाम : विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investor) होता है.

भारतीय  शेयर बाजार में  FII को  कुछ condition को follow करना होता हैं, चलिए जानते है उन condition के  बारे में 

  1.⁠ FII अपनी total fund का 10 प्रतिशत एक कंपनी की equity में invest कर सकते हैं.

  2.⁠ ⁠पब्लिक सेक्टर बैंकों में निवेश करने के लिए  (एफ आई आई) की अधिकतम राशि बैंक की भुगतान पूंजी का 20% है.

  3. (एफ आई आई)  केवल भारतीय कंपनी की भुगतान की गई पूंजी का 24% तक निवेश कर सकते हैं.

  4.⁠ ⁠अगर व्यक्तिगत corporation को अपने shareholder से अनुमति प्राप्त होती है, तो अधिकतम सीमा 30% तक है.

  5. FII में invest केवल Fund के रूप में होता है.

  6. FII केबल invest बड़ी company’s में करते है.

Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए हैं। इसमें किसी भी सामग्री को निवेश की सलाह न मानी जाए। किसी भी निवेश से पहले आप निवेश सलाहकारों से राय लें। निवेश से संबंधित किसी भी मामले में NSE BAZAAR जिम्मेदार नहीं है.

Leave a comment