चलिए आज जानते है कौन-कौन स्टॉक रेल्वे से Related है? और क्या Future है इन शेयर का ? क्या अभी इन्वेस्टमेंट करना सही होगा या शेयर प्राइस ओवर Valued है nsebazaar पर मिलेगा आपको हर सवाल का जवाब….
- Indian Railway Catering Tourism Corporation Ltd. (IRCTC)
- Bharat Earth Movers Limited
- Titagarh Wagons Limited
- Container Corporation of India Limited (CONCOR)
- Indian Railway Finance Corporation Ltd.
- Bharat Electronics Limited
- Rail Vikas Nigam Ltd
- Ircon International
भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल्वे तकनीक बना रहे हैं! अश्विनी वैष्णव का कहना है कि भारत ‘हब-एंड-स्पोक मॉडल’, टैनलिंग तकनीक को अपनाने के लिए तैयार है। भारतीय रेल्वे का लक्ष्य जॉइंट रेलवे तकनीक है!
चलिए अब हम बात करते हैं कि हब -एंड-स्पोक सिस्टम का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
यह प्रणाली किसी भी कंपनी को कम ट्रकों और कम समग्र ट्रांसपोर्ट ट्रांसपोर्ट के उपयोग की मात्रा बताती है। इसके बजाय, शेष वाहन कई सड़कों पर चल सकते हैं, पहिये के विभिन्न स्थानों या “स्पोक” पर माल कार्गो और उत्सर्जक द्वारा उठाए गए भार का परिवहन कर सकते हैं। स्पोक” पर माल उठाकर और उतारकर बढ़े हुए भार का परिवहन कर सकते हैं।
इस खबर के कारण शेयर बाजार में रेल्वे वाले Share में काफी उछाल देखने को मिलेगा,
अगर आज 19 जनवरी 2024 को बात करें तो RVNL शेयर में 20% कि उछाल देखने को मिले, IRFC में 15% कि उछाल देखने को मिले हैं वही अगर हम RailTel की बात करें तो 23% की उछाल देखने को मिले हैं
Disclaimer :- इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए हैं। इसमें किसी भी सामग्री को निवेश की सलाह न मानी जाए। किसी भी निवेश से पहले आप निवेश सलाहकारों से राय लें। निवेश से संबंधित किसी भी मामले में NSE BAZAAR जिम्मेदार नहीं है.