क्या आप जानते हैं शेयर बाजार की शुरुआत कैसे हुई?
आज के समय में शेयर बाजार की खरीदारी या बिकवाली पूरी डिजिटली या कंप्यूटर के जरिए होने लगा हो लेकिन इसकी शुरुआत मुंबई में एक टाउनहॉल के पास बरगद के पेड़ के नीचे 22 लोगो ने मिलकर शेयर का सौदा किया था और कुछ सालो बाद ये महात्मा गांधी रोड पर शिफ्ट हुआ फिर धीरे-धीरे दलालो की संख्या बढ़ती गई साल 1850 में एक बरगद के पेड़ के नीचे सबसे पहले कपास के सौदे की शुरुआत हुई इसके बाद कई स्टॉक एक्सचेंज ओपन हुए और साल 1986 में Sensex की शुरुआत हुई जिसके तहत 30 कंपनी आती थी, जब सेंसेक्स की शुरुआत हुई तो उसका बेस प्राइस 100 था और धीरे-धीरे शेयर बाजार एक विराट रूप लेता गया.